Sunday, April 28, 2024
बस्ती मण्डल

नव रात्रि में खुले में मांस, मछली की बिक्री रोकने की मांगः विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। सोमवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि नव रात्रि और चैत्र राम नवमी को देखते हुये खुले आम बिकने वाले मांस मछली की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नव रात्रि हिन्दुओं का पानव पर्व है और 9 दिनों तक देवी की कलश स्थापना के साथ पूजा की जाती है और मंदिरों पर भी विशेष अनुष्ठान किये जाते हैं। प्रायः देखा गया है कि नव रात्रि में भी खुले आम मांस, मछली की बिक्री की जाती है इससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है। तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगवाया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप मिश्रा, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, बिपिन सिंह अनुज शुक्ला शुभम मिश्रा, शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय, प्रदीप मौर्या शत्रुघ्न पाण्डेय, राकेश सिंह, जगत मोहन सिंह, बीकू, सतीश पाण्डेय, अमरजीत सिंह, बाबा जयप्रकाश दास के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।