Sunday, April 28, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों में बांटे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

बस्ती । सोमवार को कटरा पानी टंकी के निकट कैरियर प्वांइट के छात्रोें को पर्यावरण रक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही उन्हें अनार, अमरूद, शलीफा आदि के पौध वितरित किये गये। उनसे आग्रह किया गया कि वे पौधरोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा भी करें जिससे प्रकृति को संतुलित करने के साथ ही उसका लाभ लोगों तक पहुंचे। शिल्पा पत्नी धर्मवीर प्रजापति ने पौध वितरण के साथ लोगों का आवाहन किया कि यदि लोग अपने जन्म दिन पर, शुभ कार्य, विवाह समारोह, धार्मिक आयोजन आदि पर पौधरोपण करें तो जहां उनकी स्मृतियां सुरक्षित रहेंगी वहीं पर्यावरण रक्षा की दिशा में भी यह प्रभावी कदम होगा। कार्यक्रम में आईएएस डा. हीरालाल की पुस्तक ‘डायनमिक डीएम’ के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार से इस पुस्तक में पर्यावरण, सामाजिक सम्बन्ध और प्रदूषण के खतरों के प्रति आगाह किया गया है।
पौधरोपण के दौरान मुख्य रूप से नीरज पाण्डेय, मनोज यादव, अमित चौधरी, वन्दना, शिखा यादव, शिवानी, आराधना आदि को जब पौधे मिले तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।