Monday, April 29, 2024
बस्ती मण्डल

श्री शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ के लिये निकली कलश यात्रा

बस्ती । नव रात्रि से एक दिन पूर्व सोमवार को श्रीराम जानकी मंदिर निपनिया चौराहा दसकोलवा से भव्य कलश और शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर में मां आदि शक्ति और शिव परिवार के प्रतिमाओें की प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्रद्धालु धार्मिक गीत गाते हुये श्री भद्रेश्वरनाथ धाम पहुंचे। यहां से कुंआनों का पवित्र जल लेकर श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे। देवी, देवताओं के प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त मंदिर में 9 दिवसीय वैदिक अनुष्ठान के साथ ही श्री शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ और श्री राम चरित मानस कथा का आयोजन किया गया है।
श्री शिव शक्ति पीठ शोध एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि हनुमानगढी अयोध्या धाम के महन्थ अंकित दास जी महाराज और श्री धाम वृन्दावन के आचार्य रूद्रनाथ मिश्र कथा का अमृतपान करायेंगे। ब्रम्हलीन बाबा महादेव दास की स्मृति में आयोजित 9 दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान हेतु निकली कलश यात्रा में मुख्य रूप से प्रभात शास्त्री, आशुतोष दास, आदित्यदास, नीरज दास, ऋतिक दास, ओम नरायन, संगम शुक्ल, मुख्य यजमानगण दयाशंकर, राजकुमारी, राम सोहरत, शान्ती देवी, कौशल कुमार, कुसुम, सुनील पाण्डेय, मीरा देवी, सुल्ताना बाबा, सरोज मिश्र के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।