Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

गेंहूँ क्रय केन्द्र सचिव की मनमानी से परेशान हैं ग्रामीण

बस्ती।विक्रमजोत विकास खण्ड के गेंहूं क्रय केन्द्र सुकरौली जो कि कर्मियां गांव में बना है जो कि बगल गांव वसेवाराय का गेंहूं यह कसते हुए नहीं ले रहे हैं कि उक्त गांव उनके केन्द्र के अन्तर्गत नहीं आता है व बोरा भी पर्याप्त नहीं है आप अपना गेंहू परसुरामपुर में स्थापित क्रयकेन्द्र पर ले जायें जिसकी शिकायत नवीन तिवारी, आशीष तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, सन्तोष बर्मा,शोभाराम, पंकज,कैलाश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी से की तो उन्होंने मामले से अपरजिलाधिकारी बस्ती को अवगत कराया कि जहां शासन का फरमान है कि किसान अपना गेंहूं कहीं भी बेंच सकता है वहीं सचिव की मनमानी से ग्रामीण दर बदर की ठोकर खाने को मजबूर है अपरजिलाधिकारी ने बताया कि बोरे की कोई कमी कही भी नहीं है यदि किसी केन्द्र से ऐसी शिकायत है तो तुरन्त कार्यवाही होगी समाजसेवी ने सचिव का आडियो भेज मनमानी से अवगत कराया तो अपरजिलाधिकारी ने तुरन्त फोन पर सचिव को कडी फटकार लगाई फलतः वो गेंहूं लेने को तैयार हुए ग्रामीणों ने समाजसेवी के इस प्रयास से खुश होकर धन्यवाद ग्यापित किया