Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं के आईएफएससी कोड एक होने से नहीं मिला रहा लाभ

बस्ती। कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण पटरी व्यवसायियों की आर्थिक हालत खराब हो गई है। उन्हें आर्थिक संकट से उबारकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना शुरु किया। जिसमें नगर पालिका या नगर पंचायत में पंजीकृत पटरी व्यवसायियों को बिना गारंटी व ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है।

जिले में चार नगर पंचायत व एक नगर पालिका है। नगर पालिका क्षेत्र में 2155 पटरी व्यवसायियों ने ऋण के लिए आवेदन किया था। जिसमें महज 705 को ही ऋण मिल पाया है। ऐसे ही नगर पंचायत हर्रैया में 257 के सापेक्ष 45, बनकटी में 468 के सापेक्ष 31, रुधौली में 273 के सापेक्ष महज 47 व बभनान में 306 के सापेक्ष महज 134 पटरी व्यवसायियों को ऋण स्वीकृत किया गया। कुल करीब 3459 लोगों ने आवेदन किया। सत्यापन के बाद 25 सौ स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन बैकों को भेजे गए। जिसमें महज 962 व्यवसायियों को ही ऋण स्वीकृत किया गया। नगर पालिका क्षेत्र के राजेश कुमार, विनय, साजन कुमार, जानकी, अकबर अली, कमल किशोर, राम शंकर, अनिल कुमार, आज्ञाराम आदि ने बताया कि उनका बैंक खाता पूर्वांचल बैंक है। जिले के सभी बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंकों (पूर्वांचल बैंक) के आईएफसी कोड एक होने के कारण उन्हें ऋण नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना में लाभ दिया जाए।

——

सुधार के लिए क्षेत्रीय मैनेजर को भेजा जा रहा है पत्र

– अग्रणी बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा ने बताया कि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैक (पूर्वांचल बैंक) के आईएफएससी की समस्या संज्ञान में है। जिससे पात्रों को ऋण मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। समस्या निस्तारण के ‌लिए क्षेत्रीय मैनेजर को पत्र भेजा जा रहा है। योजनांतर्गत अधिक से अधिक पात्रों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है