Tuesday, December 3, 2024
उत्तर प्रदेश

 नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा आयोजित मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम में 51 वायु सैनिक सम्मलित होंगे

गाजियाबाद 8 अगस्त, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में नेहरू युवा मण्डल भोवापुर के सहयोग से मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त को किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद कार्यालय में बैठक आ आयोजन किया गया बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी दी। वायु सेना के मास्टर वारंट आफीसर अनिल थामस ने कहा कि हिंडन एयरफोर्स से 51 जवान व अधिकारी 10 अगस्त को भोवापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि भोवापुर के अमृत सरोवर पर 75 पौधे रोपित किये जायेंगे एवं वायु सेना के जवानों का इस अवसर पर सम्मान किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित नेहरू युवा मंडल भोवापुर के अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर पर रोपित वृक्षों की देखभाल और खाद पानी की जिम्मेदारी नेहरू युवा मण्डल भोवापुर करेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब, नेहरू युवा मण्डल लालकुआँ के अध्यक्ष नीरज यादव और महेन्द्र सिंह पाल भी उपस्थित रहे।