Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेश

महाविद्यालय एमएमएच कॉलेज मैं मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

गाजियाबाद। हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितंबर 1969 को मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश छात्रों व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना के भारत में 39, 645 एन एस एस इकाइयों मैं 36.5 लाख से अधिक स्वयंसेवी है। राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “मैं नहीं आप हैं”। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बनर्जी, डॉ संजीत प्रताप सिंह और डॉ अनुपमा गॉड उपस्थित रहे। स्वयंसेवक शेखर के द्वारा सभी स्वयंसेवको को शपथ ग्रहण करवाई गई तथा सभी ने एनएसएस का लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें उठें… स्वयं सजे, वसुंधरा संवार दें गाया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के दिन फ्रीडम रन किया गया। डॉ दीप्ति रानी ने स्वयं सेवकों को एन एस एस दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कोरोना काल मैं स्वयं सेवकों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। स्वयंसेवक सौरभ, राहुल सैनी, रूपम वर्मा, ज्योति यादव, प्रिंस शर्मा, मोहित, कंचन, साइना, दीपा, खालिद, सुमित, भूपेंद्र, सागर, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।