Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुअरहा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों ने राशन वितरण में कोटेदार द्वारा बड़ी अनियमितता किए जाने की शिकायत लगभग पंद्रह दिन पूर्व जिलाधिकारी ,जिला आपूर्ति कार्यलय और तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर कोटेदार द्वारा किये जा रहें अनियमितता की जाँच कर कोटेदार को हटाये जाने की मांग की थी । लेकिन खाद्य निरीक्षक द्वारा पीड़ित कार्ड धारकों को बिना बुलाये ही जांच प्रक्रिया पूरी करके वापस लौट गए जिसके विरोध में पीड़ित कार्ड धारकों ने मंगलवार को तहसील दिवस में कोटेदार की शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की ।

मंगलवार को ग्राम पंचायत सुअरहा के मसीहुद्दीन , दयाराम ,राम शब्द , लव कुश , विनोद , पिपरा देवी , राम अजोर,राम उजागिर , अर्चना देवी , रविंद्र कुमार , विश्वनाथ, झिनकान, रामसूरत आदि दर्जनों लोगों ने तहसील दिवस में खाद्य निरीक्षक द्वारा कोटेदार की जांच कर पीड़ित कार्ड धारकों को बिना कोई सूचना दिए वापस लौट गए और जांच आख्या न देने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर पुनः जांच कराने का मांग किया ।
बताते चले कि पंद्रह दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार द्वारा किये जा रहे अनियमितता की जांच कराने की मांग किया था ।लेकिन विभाग द्वारा शिकायत कर्ता को बिना सूचना दिए गुपचुप तरीके से कोटेदार की जांच कर दिया ।
शिकायतकर्ता मसीहुद्दीन ने कहा कि जांच खाद्य निरीक्षक द्वारा किए जाने की जानकारी अन्य लोगों से प्राप्त हुई है कि उक्त जांच में शिकायती व अन्य तमाम पीड़ित लोगों की जांच की सूचना प्राप्त नहीं हुई है ना ही पीड़ित लोगों को साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ । जबकि कोटेदार व उसके सहयोगी को साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ था । मसीहुद्दीन ने कहा कि उक्त तथ्यों और परिस्थितियों का संज्ञान ग्रहण करके ग्राम पंचायत सूअरहा तहसील बस्ती जनपद बस्ती का कोटा निरस्त करके कोटेदार रफीउद्दीन के विरुद्ध उचित धाराओं में आपराधिक मुकदमा पंजीकृत करने की कृपा करें ।