Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय युवा समिति की तरफ से कैरियर काउंसलिंग आयोजित

बस्ती।अपना सही भविष्य कैसे चुनें इसे समझाने आ रहे हैं विकास दिव्य कीर्ति, (दृष्टि आईएएस) 4 जून को सायं 7 बजे से 9 बजे तक ऑन लाईन जूम एप पर, साथ ही डॉ. प्रभात कुमार पूर्व चेयरमैन लोक सेवा आयोग भी कार्यक्रम में जुड़े रहेंगे।
इस कैरियर काउंसलिंग को अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अयेंतिका, मनीष, रितेश, रक्षिता और मोनिश की सहभागिता रहेगी।
इसमें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नई दिल्ली राष्ट्रिय मुख्यालय से चीफ नेशनल कमिश्नर के.के. खण्डवाल,एडिनेशनल चीफ नेशनल कमिश्नर एम.ए. खालिद,डायरेक्टर राजकुमार कौशिक,अमर छेत्री,बबलू गोस्वामी आदि मौजूद
रहेंगे।
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय यूवा समिति भारत स्काउटस एवं गाइडस के सचिव भी है,जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,लीडर ट्रेनर जिला गाइड कैप्टन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय सहित देश के हर राज्य से लोग जुड़ेंगे।