Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश

बस्ती।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अनूप कुमार पांडे ने दुष्कर्म के मामले में थाना ध्यक्ष कप्तानगंज को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है थाना क्षेत्र की एक युवती ने हनुमान सिंह एडवोकेट के माध्यम से अदालत में अर्जी देकर कहा कि छावनी थाना क्षेत्र के रविदत्तपुर निवासी रवि कुमार उसका पीछा करता था 4 जून 2020 को समय करीब 5:00 बजे सायं जब पीड़िता

अपने घर आ रही थी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ रवि कुमार मोटरसाइकिल से आया पीड़िता को बैठा लिया और डरा धमका कर अयोध्या लेकर चला गया 16 जून तक बंधक बनाए रखा इस दौरान रवि ने कई बार दुष्कर्म किया उसका वीडियो बना लिया वायरल भी कर दिया। उसका साथी अयोध्या से ही फरार हो गया था 16 जून को किसी तरह वहां से भाग निकली स्थानीय थाना पर परिजनों के साथ गई सुनवायी नही हुई तब अदालत का रुख किया था मामले की गंभीरता देखते हुए न्यायालय ने निष्पक्ष विवेचना का आदेश दिया है।