Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

मॉडल ग्राम पंचायतों में मृदा स्वाथ्य कार्ड कार्यक्रम में किसानों की दी गई मृदा परीक्षण की जानकारी

दुबौलिया/बस्ती। एन एम एस ए योजना अंतर्गत मृदा स्वाथ्य कार्ड कार्यक्रम के तहत मॉडल पांच ग्राम पंचायतों में किसानों को मृदा परीक्षण कराकर खाद एव उवर्रकों के प्रयोग के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सही मात्रा में खाद का प्रयोग करने से अधिक पैदावार मिल सकती है।

दुबौलिया के चयनित मॉडल ग्राम डेईडीहा बुजुर्ग,डिगरापुर मुस्तहकम, नटवाजोत,हेंगापुर सूदीपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ जेपी यादव, आर बी सिंह, सहायक निदेशक हरेन्द्र प्रसाद, मण्डल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक इंद्रजीत मिश्रा, दिलीप कुमार, फूल बदन, प्राविधिक सहायक प्रदीप कुमार चौधरी, रमजान खान मेवाती ने खेतों की मृदा के पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी। मृदा कार्ड के आधार पर खाद एवं उर्वरकों की सही मात्रा के प्रयोग से आवश्यक सुधार लाया जा सकता है। जिससे लंबी अवधि के लिए मृदा स्वास्थ्य संरक्षित रखते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर आय में वृद्धि करने से संबधित जानकारी दी। दृष्टिगत मृदा परीक्षण के आधार पर मृदा स्वास्थ्य अक्षुण्ण रखने हेतु संतुलित एवं उचित कार्बनिक खादों रसायनिक उर्वरकों जैव,उर्वरकों एवं स्थानीय स्तर उपलब्ध जैविक खादों के प्रयोग एवं विकास पर बल देने के साथ नवीनतम कृषि प्रोद्योगिकी का कृषकों तक शीघ्र एवं प्रभावी हस्तान्तरण करने के लिए तथा कृषकों के ज्ञान कौशल,मनोवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन लाकर मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। प्रशिक्षण में प्राविधिक सहायक अरुण कुमार चौधरी, दिवाकर मणि, बी टीएम महेश्वरी मिश्न,एटीएम जितेन्द्र कुमार संजय कुमार के अलावा ग्राम प्रधान व किसान मौजूद रहे।