Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बनकटी ब्लॉक के खोरिया, बसौढी़ के आलावा कई अन्य सहकारी समिति पर यूरिया उपलब्ध ना होने के कारण किसान परेशान

बस्ती/बानपुर(मुकेश कुमार) बनकटी ब्लॉक के कई सहकारी समितियो पर यूरिया उपलब्ध ना होने के कारण किसान दर-दर भटक रहे है। और बाजार से महंगी कीमत पर यूरिया खरीदने को तैयार हैं। जब पत्रकार टीम द्वारा पड़ताल किया गया तो पता चला कि बनकटी ब्लाक के कई सहकारी समितियो के सचिव ने बताया कि हमारे यहाँ लगभग एक महीने से विभाग द्वारा यूरिया नहीं आ रहा है। जब तक हम लोगों को विभाग यूरिया नहीं उपलब्ध कराएगा ।तब तक हम हम लोग यूरिया नहीं वितरित कर सकते हैं।शासन की क्या मंशा है यह तो विभाग ही जानता है।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड बनकटी सहकारी समिति पर सबसे ज्यादा यूरिया बार-बार क्यों उपलब्ध कराया जाता है। यह सवाल खड़ा होता है और अन्य समितियों को क्यों नहीं। अब देखना यह है कि क्या शासन किसान को दर-दर भटकने को मजबूर करता है या शासन इस पर कार्रवाई करता है।

इस संबंध में एडीओ कॉपरेटिव मिट्ठू लाल वर्मा ने बताया कि जिन समितियों पर यूरिया नहीं पहुंच रहा है या तो उनके गोदाम खाली नहीं है।जैसे ही गोदाम खाली होंगे यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा।