Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों का असहयोग आन्दोलन 3 को

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अनलॉक ना होने वाले शिक्षकों विद्यालयों का पूर्व के माह की तरह ऑफलाइन वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष है। बीएसए को पत्र देकर उन्होने चेतावनी दिया कि 3 मई बुधवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक और संगठन असहयोग आन्दोलन करेंगे।

संघ अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि पूर्व के माह की तरह ऑफलाइन वेतन भुगतान हेतु संगठन पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। मांग किया गया था कि पहले की तरह अनलॉक ना होने वाले शिक्षकों विद्यालयों का पूर्व के माह की तरह ऑफलाइन वेतन भुगतान करा दिया जाय। प्रदेश के अन्य जनपदों में ऑफ लाइन वेतन भुगतान कर दिया गया किन्तु बस्ती में बीएसए के आदेश के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। आन लाइन फीड न होने वाले सभी शिक्षकों का वेतन लेखाधिकारी के हठवादिता से घटा दिया गया।
बीएसए को पत्र भेजने वालों में मुख्य रुप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।