Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया

बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन के लिए शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें पहला मैच अधिकारी बनाम नेता और दूसरा मैच पत्रकार बनाम नेता खेला गया। दोनों ही मैचों में नेता पक्ष विजयी रहा।नेता पक्ष की तरफ से वरुण सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही मैचों में एकतरफा जीत दिलाई।अधिकारी बनाम नेता टीम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन टॉस कराया। जिसमें नेता पक्ष टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज में सांसद हरीश द्विवेदी और दुष्यन्त सिंह की जोड़ी काफी देर तक पिच पर पकड़ बनाये रही।दुष्यंत सिंह के आउट होने के बाद वरुण सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी ने एकाएक स्कोर में काफी इजाफा कर दिया।नेता पक्ष ने 7 विकेट विकेट पर 110 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी अधिकारियों की टीम के ओपनर बल्लेबाज मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति और बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने सधी शुरुआत की लेकिन विवेकानंद मिश्रा ने अपने पहले ओवर में बीएसए को पवेलियन भेजकर अधिकारियों की टीम को पहला झटका दिया। सीडीओ पिच पर डेट पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 98 रन में सिमट गई। अधिकारी पक्ष को 17 रन से हराकर नेता एकादश टीम ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच पत्रकार बनाम नेता के बीच हुआ जिसमें पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमे पत्रकार एकादश ने 131 रन का टारगेट दिया। नेता पक्ष ने अंतिम ओवर में इस मैच को भी अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम सहसंयोजक अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि कप्तान हरीश द्विवेदी सांसद बस्ती द्वारा कुल 12 रन बनाया गया जिसमें 1 चौका शामिल था ब्लाक प्रमुख दुष्यंत सिंह द्वारा 6 रन बनाया गया वरुण सिंह द्वारा 28 रन का योगदान दिया गया भानु सिंह 1 रन बनाकर आउट हो गए आलोक पांडे द्वारा 15 रन का योगदान दिया गया विद्यामणि सिंह ने कुल 22 रन का योगदान दिया तथा ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार द्वारा 18 रन का योगदान दिया गया इस प्रकार सांसद एकादश टीम द्वारा कुल 115 रन बनाया गया जिसके जवाब में अधिकारी एकादश की टीम से मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति द्वारा 27 रन बनाया गया जिसमें 5 चौका शामिल था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति द्वारा 5 रन बनाया गया जिसमें एक चौका शामिल था अधिकारी एकादश द्वारा कुल 98 रन बनाया गया
दूसरे मैच में सांसद एकादश का पत्रकार एकादश के मैच में सांसद एकादश की तरफ से वरुण कुमार द्वारा कुल 83 रन बनाया गया काजू द्वारा 6 रन और रवि तिवारी द्वारा 33 रन और गिल्लम द्वारा कुल 12 रन बनाया गया और सांसद एकादश ने पत्रकार एकादश द्वारा बनाए गए 131 रन के टारगेट को अंतिम ओवर में पूरा किया पत्रकार एकादश की तरफ से कृष्णा द्विवेदी द्वारा 65 रन बनाया गया रवि उपाध्याय द्वारा 19 रन सुनील पांडे द्वारा 5 रन नीरज द्वारा 11 रन भी द्वारा 7 रन दिलीप सिंह द्वारा 1 रन और अनुज द्वारा 13 रन बनाया गया अंपायरिंग जान उपाध्याय और रवि तिवारी द्वारा किया गया तथा मैच के स्कोर आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे अंत में विजेता टीम को सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई