Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

यह शिविर आत्मविश्वास के साथ अनुशासित जीवन की सीख देता है-अमित कुमार शुक्ला

बनकटी/बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद बस्ती द्वारा संचालित रेंजर प्रशिक्षण शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय बस्ती में रेंजर प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवमी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से आपात स्थिति में जीवन यापन रहने खाने पीने की कुशलताओं के साथ ही विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ सुनील कुमार गौतम के द्वारा आये अतिथि का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य तथा प्रबंधक डॉ अनिल मौर्य ने बताया कि इसमें विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष करने की जो निपुणता इस शिविर में बच्चों ने सीखी है।वैसी निपुणता देश के हर नागरिक को सीखनी चाहिए। विद्यालय के संरक्षक बंसराज मौर्य ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। जिला मुख्यालय से आए शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ला ने कहा कि यह शिविर आत्मविश्वास के साथ अनुशासित जीवन की सीख देता है। अब इन बच्चों का 6 माह के बाद प्रादेशिक मुख्यालय के दिशा निर्देशन में निपुण सोपान का प्रशिक्षण होगा ट्रेनिंग काउंसलर अबू अनस मेकरानी ने विषम परिस्थितियों में टेंट गेट गैजेट बिना बर्तन के भोजन आदि बनाने की जानकारी दी। महाविद्यालय के रेंजर प्रभारी श्रीमती ज्योति पाल ने शिविर में सराहनीय भूमिका अदा की। इस को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक श्रीमती श्रृंखला पाल, विजय यादव, श्रीमती नीलम गुप्ता, सुनील कुशवाहा , श्रेया पांडे ,शिखा पांडे आदि की महती भूमिका रही।