Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

द्वितीय पुण्य तिथि पर याद किये गये शिक्षक मोहम्मद खालिद

बस्ती । मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी के परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के पूर्व मंत्री तथा जिले के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय मोहम्मद खालिद के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला के कोषाध्यक्ष तथा बनकटी इकाई के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने किया

बनकटी खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की श्रद्धांजलि का आयोजन समाज द्वारा तभी किया जाता है जब उस व्यक्ति के कर्म अच्छे होते हैं । मेरे कार्यकाल में मोहम्मद खालिद नहीं रहे लेकिन श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में उमड़े शिक्षकों की उपस्थिति से लगता है वास्तव में इनके कर्मों की फेहरिस्त बड़ी लंबी रही होगी
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि मोहम्मद खालिद ने आदर्श शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया। आज उनके पढ़ाए हुए तमाम छात्र विभिन्न विभागों के उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं शिक्षक के लिए इससे बड़ा कर्म और कुछ नहीं होता है उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर बेहतरीन शिक्षण कार्य करना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
श्रद्धांजलि सभा को राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, संगठन के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष दुर्गेश राव, अतुल कृष्णराज, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, संध्या त्रिपाठी, आशा त्रिपाठी, राम गुणा कर यादव, अनिल कुमार मौर्य, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामपराग चौधरी, राघवेन्द्र उपाध्याय, आदित्यनाथ तिवारी, रामअछैवर चौधरी, मारूफ खान, रेखा चौधरी, मोहम्मद कामरान, कृष्ण कुमार, अभय प्रताप सिंह, डॉ. अंगद पाण्डेय, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, मक्खन लाल, विक्रांत दुबे, विनोद पटेल, आलोक नाथ वर्मा, अशोक कुमार, अनुपमा यादव, दयानत, जाकिरा खातून, प्रीति मिश्रा आदि ने मोहम्मद खालिद के योगदान पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से धु्रव नारायण दुबे, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, राजेंद्र कुमार गौतम, बब्बू, मान श्रवण कुमार यादव, अभिषेक यादव, सोनू यादव, राजीव प्रसाद, मोहम्मद कौसर, धीरेंद्र कुमार, शुभम पाण्डेय, अभिराम, उमराव राजकुमार दुबे, उदय प्रताप यादव, बालकृष्ण यादव, श्याम धनी, यशवंत कुमार, दान बहादुर यादव, चन्द्रशेखर गुप्ता, जय प्रकाश शुक्ला, वशिष्ठ कुमार चौधरी, रेखा पाण्डेय, नीलम इंद्रावती, सुनीता, राजलक्ष्मी, अग्रहरि, अनुपमा यादव, खुशबू, हेमंत कुमार, गंगा प्रसाद राजेन्द्र कुमार कनौजिया, रामेश्वर चौधरी, जितेन्द्र कुमार चौधरी, लालकृष्ण मधु, रामअचल, रामधनी चौधरी, शिवकुमार, आशुतोष पाण्डेय, मोहम्मद इश्तियाक, रामसहाय, अवनी चौरसिया, विजय प्रकाश सिंह, रामअचल, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, इंद्रदेव चौधरी, रामसागर, अनिल कुमार, प्रकाशदीप, मुकेश बिंद, सत्येंद्र कुमार यादव, बंसराज गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, पंचानन पाल, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी ,राजेश सिंह, मो0 हासिम, शैलेन्द्र पाल, लोकेश्वर चौधरी, हरिनाथ उपाध्याय ,राजेश चौधरी, दीपक पाण्डेय,राधेश्याम गुप्ता, सहित सैकड़ों लोगों ने शिक्षक स्वर्गीय मोहम्मद खालिद को नमन् किया।