घर-घर से अमृत कलश में एकत्र की जाएगी मिट्टी-अक्षत
बस्ती। मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र बस्ती स्थित कार्यालय गांव गोडिया में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशन में बैठक आयोजित किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं सक्रिय युवा क्लब जुटे हुए हैं। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गांव स्तर पर 11 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा।
जिले में मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं सक्रिय युवा क्लब जुटे हुए हैं। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम गांव स्तर पर 11 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा। जो किया 20 दिनों तक चलेगा। इसके बाद क्रमबद्ध जिला स्तर प्रदेश स्तर से दिल्ली के लिए यह कलश यात्रा जारी रहेगा।
जिला युवा अधिकारी ने सभी एनवाईवी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड से ऐसे स्वयंसेवक जो जिले स्तर से दिल्ली तक अमृत कलश को लेकर जा सकते हैं, अपना पूर्ण विवरण कार्यालय में तत्काल जमा कर दें।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से ओम प्रकाश मिश्र,अरूण कुमार,मनोरमा,राम शुभग, बृजेश पाण्डेय,सुशील,महिमा,सुमन,आरिफ पवन पांडेय आदि उपस्थित रहें।