Tuesday, May 14, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छ भारत मिशन अभियान की हवा निकाल रहा नगर पालिका , जल जमाव युक्त सड़क व बजबजाती नालियां बनी न्यू बैरिहवा मुहल्ले की पहचान

बस्ती । जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के न्यू बैरिहवा मोहल्ले में पिछले 2 साल से बन रही सड़क और नाली निर्माण कार्य अधर में लटका है, 35 लाख की लागत से बन रही अधूरी सड़क व नाली जिला प्रशासन को मानो मुंह चिढ़ा रही है ।

बताते चलें की नगर पालिका के न्यू बैरिहवा मुहल्ले में पिछले 2 साल से नाली व सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका है। आलम यह है कि विगत 2 वर्षों से लगातार कालोनी में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी जा रहा है, ऐसे में मुहल्ले वासियों में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है । मामले में नगर पालिका प्रशासन के साथ-साथ जिले के संबंधित अधिकारी भी मूक बने हुए हैं । मुहल्ले के लोगों ने बताया कि 2 महीने पहले जो थोड़ा सा सड़क और नाली निर्माण हुआ था वह भी 2 महीने में ही टूट कर खत्म हो चुका है। मोहल्ले के ऐसे कई मकान है जिनमें नाली का गंदा पानी जा रहा है, ऐसे में कॉलोनी वासी आखिर रहें तो कैसे रहें। स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार ने बिना पूरा काम कराए ही विभाग से पूरा भुगतान करा लिया है तो भला अब वह बाकी का काम कराने क्यों आएगा। मामले को लेकर सोमवार को मोहल्ले वासियों ने नाली के गंदे पानी में खड़े होकर नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर करणी सेना के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी ठीकेदार के विरूद्ध कार्यवाही कर जल्द से जल्द सड़क और नाली निर्माण कराने की मांग की है।