क्षय रोगों खोज अभियान का शुभारंभ
बस्ती। प्रधानमंत्री महोदय के अति महत्वाकांक्षी योजना 2025 तक टीबी मुक्त भारत के इस अभियान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान आज से बस्ती जनपद में चल रहा है, जिसका मॉनिटरिंग लखनऊ से आये डा नरेन्द्र सिंह राज्य स्तरीय पीएमडीटी-टीबीएचआईबी समन्वयक ने हर्रैया ब्लॉक के लबदहा के तिवारीगंज गांव में जाकर टीम मेम्बरों के कार्य एवं स्क्रीनिंग को देखे तत्पश्चात टीबी यूनिट हर्रैया पर लगे सिबिनाट मशीन को देखे तथा पीएमडीटी के सभी कार्यों को देखकर बहुत संतुष्ट होकर सभी की कार्यों की प्रसंशा किए और अधीक्षक डा आर के सिंह के साथ टीबी रोगी खोज अभियान के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीपीसी अखिलेश चतुर्वेदी, डीपीटीसी संदीप श्रीवास्तव, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव एवं एसटीएलएस दुर्गेश कुमार उपाध्याय, एलटी धर्मेन्द्र मिश्र, शिवधर, पुन्नी लाल, अंगद सहित अन्य उपस्थित रहे।