Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

नीरज कुमार सिंह बने खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर

बस्ती। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाना और समय-समय पर जनपदीय उच्चाधिकारी गण द्वारा मिलने वाले निर्देशों का पूर्णतया पालन कराना हमारी प्राथमिकता है, हम आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं कि आप सभी लोग वर्तमान कोविड को देखते हुए छात्र हित में अपना बेहतर योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे,यह विचार नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज कुमार सिंह ने व्यक्त किया,वह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय स्टाफ,अध्यापकों और मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहां की प्रत्येक कार्य एक मिशन होता है और मिशन की कामयाबी टीम वर्क से ही संभव है, सभी मिलकर टीम वर्क करें और छात्र हित में बेहतर से बेहतर कार्य परिणाम देने के लिए सदैव तत्पर रहें।

इस अवसर पर विजय कुमार, रमाकांत चौधरी, जाकिर हुसैन,राजेश कुमार, उमेश चंद भारती, बबलू शंकर, चंद्रिका प्रसाद,सुरेंद्र कुमार, प्रेमचंद, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।