Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने विशेष टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ब्लॉक साऊघाट के अंतर्गत ग्राम बरवां उपकेंद्र लखनौरा पर किया, जिसमें 0 से 1 वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे एवं माह जनवरी 2020 से अब तक के छूटे हुए कुल 14 बच्चों का टीकाकरण किया गया। यहाॅ पर कम्प्यूटर जेनरेटेड ड्यू लिस्ट उपलब्ध पाई गई परन्तु मैनुअल तैयार की गयी लिस्ट से इसमें अन्तर पाया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परिवार कल्याण के अंतर्गत छाया, अंतरा, टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले एसीएफ अभियान तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। गोल्डेन कार्ड के बारे मेें समुचित जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा एमओआईसी डाॅ0 सूर्य प्रकाश का कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 जलज, यूनिसेफ से आलोक राय, प्रभारी चिकित्साधिकारी, एसएमओ, डीएमसी, बीपीएम, बीएएम, बीसीपीएम, बीएमसी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।