Sunday, May 19, 2024
Others

बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर अंतरार्ष्ट्रीय महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

पी.आई.यू .ट्रस्ट के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर अंतरार्ष्ट्रीय महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन। डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के 132 वीं जयंती की शानदार शुरुआत संस्थापक शौर्य की “मानवता का किया जिसने नया संधान, लिखा भारत का संबिधान, चलाया अछूत मुक्ति अभियान ऐसे थे अम्बेडकर महान” की पंक्तियों से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार (संस्कार न्यूज़ के सी.ई.ओ.) , अति विशिष्ट अतिथि श्री विश्वेश्वर दत्त पांडे जो कि (द ग्राम टुडे के संस्थापक एवं मुख्य संपादक ) विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव (वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार) और अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शरण बिहार की उपस्थित रही।
बाबा साहब अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर महोत्सव के साथ ही शारदा पीठ देवी सरस्वती महोत्सव का भव्य व शानदार आयोजन एवं सफल समापन हुआ। इसमें अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ साहित्यकारों ने शानदार प्रस्तुति दी एवं अपने विचार साझा किए ।वहीं सह संचालिका आदरणीय श्रीमती नमीषा सिंह आजाद आगरा उत्तर प्रदेश की मां शारदे के चरणों में सरस्वती वंदना से इस खूबसूरत आयोजन का आगाज किया गया।
“भारत सेवा रत्न सम्मान “से सम्मानित व महोत्सव के संस्थापक डॉ.सुरेश सिंह शौर्य “प्रियदर्शी” ने इस महोत्सव के साथ-साथ शारदा पीठ देवी सरस्वती महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ‘चमन जिन्दा रहे ‘ कविता का ओजपूर्ण पाठ भी किया। उन्होंने अपने विचारों से सभी साहित्य कारों को अति प्रभावित किया। महोत्सव की अध्यक्षता श्री राम रतन श्रीवास “राधे राधे” ने विशेष संविधान अनुच्छेद 352 के रोला छंदों का मधुर वाचन से किया ।
इस भव्य शानदार महोत्सव का संचालन आगरा उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध लेखिका कवयित्री साहित्यकार एवं टीवी कलाकार श्रीमती अनिता गौतम जी ने बाबा साहब की भीम वंदना एवं राजनैतिक परिवेश पर काव्य प्रस्तुति के साथ किया। इस भव्य आयोजन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री अशोक गोयल पिल्खुवा वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार, हमारे मध्य उपस्थित रहे। उन्होंने इस भव्य आयोजन की शोभा में चार चांद लगा दिए,और प्रसिद्ध लेखक कवि साहित्यकार आदरणीय मान्यवर सुधीर जी ने बाबा साहब के लिए अपनी शानदार रचना प्रस्तुत की। वरिष्ठ आकाशवाणी कलाकार श्रीमती संध्या श्रीवास्तव छतरपुर मध्य प्रदेश से हम सभी के मध्य शानदार रचना किया।
देश भर के कवि-कवयित्री, कलाकार जैसे आर के खाती, (राष्ट्रीय वेटलिफ्टर), बसंत श्रीवास “वसंत”, सुशीला कुमारी, सच्चिदानंद किरण भागलपुर बिहार,अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश से, श्री राम निवास तिवारी आशु कवि निवाड़ी मध्य प्रदेश, बिनोद मोदी बिहार, दीपाबेन सिम्पी गुजरात, कल्पना रानी, कृष्णानंद, राम रतन श्रीवास, सोनू कुमार, ड्रॉक्टर श्वेता शरण, विजय कुमार शर्मा, सुशीला कुमारी, इटखोरी आदि साहित्यकारों की गरिमामई प्रस्तुति रही । इस भव्य और शानदार आयोजन का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अध्यक्ष राम रतन श्रीवास राधे राधे ने आभार व्यक्त किया एवं सभा समापन की घोषणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार ने किया।