Saturday, May 18, 2024
Othersबस्ती मण्डल

कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार संचालित की जाएंगी सभी कक्षाएं-डॉक्टर उदय

*संतकबीरनगर| जितेन्द्र पाठक संवाददाता | वैश्विक महामारी कोरोना के बाद 9 से लेकर 12 तक शासन के निर्देशानुसार विद्यालय को खोलने के लिए निर्देश जारी हुए हैं जिसको लेकर सभी विद्यालय संचालक तैयारियों में जुटे हुए हैं इसी के तहत सूर्या ग्रुप में फरमान जारी होने के बाद अपने विद्यालय में सारी तैयारियां पूरी कर ली है आज एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को सभी गाइडलाइन को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। आपको बता दें कि सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद और एसआर एकेडमी नाथनगर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान डॉ उदय ने विद्यालय में कार्यरत जिम्मेदारों को सभी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी सुविधाएं लैस मिली। हालांकि सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद और एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में कोविड-19 महामारी शुरू होते सभी सुविधाओं से लैस कर दिया था दोनों विद्यालयों में सैनिटाइजर मशीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी विद्यालय परिवार ने अभिभावकों को राहत देते हुए 3 महीने की फीस और वाहन शुल्क को माफ करते हुए बड़ी राहत दी थी। निरीक्षण के दौरान डॉ उदय ने कहा कि जो भी छात्र छात्राएं पंजीकरण के लिए छूट गए हैं अपना प्रवेश सुनिश्चित कराते हुए अपना पंजीकरण फॉर्म विद्यालय संस्थान में जमा कर दें वही लगातार ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास और पंजीकरण जारी है।इस दौरान सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, एसआर के मनोज पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।