Saturday, May 4, 2024
अयोध्या मण्डल

योगी सरकार के नेतृत्व में तुलसी स्मारक भवन को स्टेट सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में कार्य प्रगति पर

अयोध्या। 2 अप्रैल। योगी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण के साथ साथ अयोध्या को उसकी आध्यात्मिक संस्कृति के रूप में विकसित करने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया गया था अयोध्या में स्थापित तुलसी स्मारक भवन को स्टेट सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में कार्य प्रगति पर है। इसके लिए उसमें विभिन्न कार्य भी कराए जाएंगे। प्रवेश और निकासी द्वार को अयोध्या के ही अनुरूप तैयार किया जा रहा है। तुलसी स्मारक भवन अयोध्या का ऐतिहासिक भवन है। इसी ऐतिहासिकता व महत्व की दृष्टि से आन्तरिक साज-सज्जा व प्रवेश व निकास द्वार को अयोध्या धाम की आस्था, कला एवं संस्कृति के अनुरूप निर्माण कार्य चल रहा है। अभियंता राम अवध ने बताया कि तुलसी स्मारक भवन में बनाए जा रहे हैं नये भवन बेसमेन्ट में एवं जी+ 3 में आन्तरिक एवं बाह्य प्लास्टर एवं फर्श का कार्य पूर्ण । इन्टीरियर कार्य 20% पूर्ण। पुराने भवन में रिनोवेशन का कार्य रामलीला हाल में स्टेज वाल पैनलिंग फाल्स सीलिंग, स्टेज लाइट, साउण्ड का कार्य पूर्ण इन्टीरियर कार्य 20 प्रतिशत पूर्ण। चहारदीवारी, गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य प्रगति पर। 16.82 करोड रुपए की लागत से बन रहा हैं। गत बैठक तक प्रगति – 57% वर्तमान में प्रगति – 58% लगभग पूर्ण हो चुके हैं।