Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

त्रुटिपूर्ण वाहन निविदा में संशोधन की मांग, सीएमओ को सौपा ज्ञापन

बस्ती । सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्र को ज्ञापन देकर त्रुटिपूर्ण वाहन निविदा में संशोधन कराते हुये प्रमुख सचिव के गाइड लाइन के अनुसार पुनः नये सिरे से निविदा प्रकाशित कराने का आग्रह किया।
ज्ञापन देते हुये चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने सीएमओ को बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सपोटिव सुपर विजन हेतु वाहन की निविदा आमंत्रित की गई है जो प्रमुख सचिव के गाइड लाइन से भिन्न है। निविदा दो वर्ष के लिये होनी चाहिये किन्तु उसे 1 वर्ष के लिये आमंत्रित किया गया है। आडिट बैलेन्स सीट भी नहीं मांगा गया है और यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग में कहीं भी किसी भी पद पर कार्यरत व्यक्ति के परिजन निविदा नहीं डाल सकते। चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बताया कि सीएमओ ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि वे निविदा की त्रुटियोें को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और उसके बाद निर्णय लिया जायेगा।
सीएमओ को ज्ञापन सौंपने वालों में पशुपतिनाथ चौबे, चन्द्र प्रकाश तिवारी शामिल रहे।