Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

5 शातिर पुलिस के हत्थे चढे,चोरी का माल बरामद

 

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) पुलिस द्वारा 01 अदद देशी रिवाल्वर (.38 बोर) व 02 अदद जिंदा कारतूस (.38 बोर) तथा चोरी के 01अदद सोने की लॉकेट, 01 अदद कान का झाला सोने का, 01 अदद चांदी का पायल, 01 अदद चांदी का पायजेब, 01 अदद मोबाइल फोन (विवो) चोरी का व 06 अदद मोबाइल फोन के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *डॉ0 कौस्तुभ* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर *श्री संतोष कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्री अंशुमान मिश्र* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 21/22.06.2021 प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 13/14.06.2021 की रात्रि में ग्राम सरौली में हुई चोरी की घटना में शामिल तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आये 05 अभियुक्तों नाम पता 1 – रागेन्द्र चौधरी पुत्र विजय नन्दन चौधरी, 2 – शैलेश उर्फ शैलेन्दर पुत्र महेन्द्र पाल, 3 – लवकुश चौधरी पुत्र शिवकुमार चौधरी 4- शिवम श्रीवास्तव उर्फ प्रिन्स श्रीवास्तव पुत्र विसम्भर श्रीवास्तव को चोरी के माल 5- अजय कुमार सोनी पुत्र स्व0 राजकुमार सोनी को बेचने की नियत से जाते समय एचआरपीजी कालेज के पास से मुखबिर खास की सूचना के आधार पर को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त रागेन्द्र चौधरी पुत्र विजयनन्दन चौधरी के पास से 01 अदद देशी रिवाल्वर .38 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .38 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 431/2021 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अन्य चोरी के सामानों की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/2021 धारा 411/413 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*उपर्युक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ से थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद से सम्बन्धित चोरी की 03 घटनाओ का सफल अनावरण हुआ है* –
1. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 21/22.02.2021 को नेदूला चौराहा सरजू पुरम कालोनी में रात को एक बन्द मकान के अन्दर ताला काटकर अन्दर घुसकर जेवरात व नगदी की चोरी करके जेवरात की बिक्री कर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी ।
2. गिरफ्तार शुदा चोरो के इसी समूह द्वारा दिनांक 25.05.2021 को थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के गोरयाभार ग्राम के निकट स्थित इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से मारपीट व घायल कर उसकी हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर मो0सा0 UP 58 D 9698 छीनकर बिक्री कर प्राप्त कीमत की रकम को आपस में बराबर – बराबर बांट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 337/2021 धारा 392/323 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी ।
3. चोरो के इसी गैंग द्वारा दिनांक 13/14.06.2021 को थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम सरौली में एक मकान में छत के रास्ते घुसकर VIVO कम्पनी का एक अदद मोबाईल एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट व एक सेट कान का झाला सोने का तथा एक सेट पाजेब व एक सेट पायल चांदी का चुरा ले गये थे जो इनके कब्जे से बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 426/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* –
1 – रागेन्द्र चौधरी पुत्र विजय नन्दन चौधरी निवासी मंझरिया शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
2 – शैलेश उर्फ शैलेन्दर पुत्र महेन्द्र पाल निवासी मंझरिया शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
3 – लवकुश चौधरी पुत्र शिवकुमार चौधरी निवासी उमरी अहरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
4 – शिवम श्रीवास्तव उर्फ प्रिन्स श्रीवास्तव पुत्र विसम्भर श्रीवास्तव निवासी बधवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
5– अजय कुमार सोनी पुत्र स्व0 राजकुमार सोनी निवासी तितौआ चौराहा उस्का रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*कुल बरामदगी*-
1 – 01 अदद देशी रिवाल्वर ( .38 बोर) ।
2 – 02 अदद जिंदा कारतूस (.38 बोर) ।
3 – 01 अदद मोटर साइकलि (अपाची) रजिस्ट्रेशन नंबर (KA – 25, EU 8623) (चोरी में प्रयुक्त अभियुक्त लवकुश चौधरी के पास से बरामद )।
4 – 01अदद सोने की लॉकेट ।
5 – 01 अदद कान का झाला सोने का ।
6 – 01 अदद चांदी का पायल ।
7 – 01 अदद चांदी का पायजेब ।
8 – 01 अदद एनड्रायड मोबाइल फोन (विवो) चोरी का ।
9 – 06 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
10 – 4000 हजार रुपये नकद ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास* –
*रागेन्द्र चौधरी पुत्र विजयनन्दन चौधरी साकिन मंझरिया शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती (गैंग लीडर)* ।
(i) मु0अ0स0 -174/2020 धारा 41,411,413,504 भादवि0 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
(ii) मु0अ0स0 -177/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
(iii)मु0अ0स0 – 215/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
(iv)मु0अ0सं0 430/2021 धारा 411/413 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
(v)मु0अ0सं0 431/2021 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

*पूछताछ विवरण*- अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि हम सभी का एक संगठित गिरोह है गिरोह का मुखिया रागेन्द्र चौधरी है उसी के नेतृत्व मे योजना के अनुसार हम 04 लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियानवी लाभ के लिए चोरी नकबजनी व लूट करते है तथा चोरी में मिले हुए सामान व जेवरात को बेंचकर मिलें पैसों को आपस में बाँट लेते है । अभियुक्तगणों द्वारा स्वीकार किया गया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में इस वर्ष कुल 03 घटनाओं को अंजाम दिया गया था दिनांक 21.02.2021 की रात्रि में हम सभी ने मिलकर सरयूपुरम कालोनी में बन्द मकान का ताला काटकर घर के अन्दर से जेवरात व नकदी चुराया था, जेवरात को अभियुक्तगणों द्वारा खलीलाबाद में अजय कुमार सोनी पुत्र स्व0 राजकुमार सोनी निवासी तितौवा चौराहा उसका रोड़ थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को दिनांक 24.02.2021 को बेंच दिया था । अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि 25.05.2021 को अपने गैंग लीडर रागेन्द्र चौधरी के निर्देश पर तामेश्वरनाथ के करीब ग्राम गोरयाभार में चोरी के लिए उपर्युक्त मकान की तलाश कर रहे थे परन्तु असफल होने पर वापस आते समय इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प गोरयाभार से 01 किमी पहले सरकारी ट्यूबबेल मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक पर हमला कर मारपीट व घायल करके उसकी मोटरसाइकिल हीरोस्पलेण्डर रजि0नं0- यू0पी0 58 डी09698 छीन लिए थे जिसको रागेन्द्र चौधरी द्वारा रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात निवासी बस्ती को 05 हजार रुपयों में बेंच दिया गया था तथा दिनांक 13/14.06.2021 की रात्रि में थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम सरौली में एक मकान में छत के रास्ते घुसकर VIVO कम्पनी का एक अदद मोबाईल एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट व एक सेट कान का झाला सोने का तथा एक सेट पाजेब व एक सेट पायल चांदी का मिला था तथा चोरी का लाकेट 16.06.2021 को अजय कुमार सोनी के घर जाकर बेंच दिया था परन्तु अजय सोनी के पास उस समय हम लोगों को देने के लिए रुपये नही थे इसवजह से शेष बचे जेवरात हमारे गैंग लीडर अपने साथ लेकर चले गए थे, आज दिनांक 21/22.06.2021 को शेष बचे जेवरात को अजय सोनी को देकर पैसा लेने के लिए एक साथ इकठ्ठा हुए थे ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण* :-
प्रभारी चौकी नवीन मंडी उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह, प्रभारी चौकी औद्योगिक उ0नि0 श्री गयासुद्दीन खांन, प्रभारी चौकी तामेश्वरनाथ उ0नि0 शशिकान्त तिवारी, कांकां0 निलेश शुक्ला, कां0 बब्बल यादव, कां0 हेमन्त कुमार कुशवाहा, कां0 बालगोविन्द । *सर्विलांस सेल* –
कां0 मनीष गुप्ता, कां0 प्रदीप कुशवाहा, कां0 मनोज कुशवाहा ।