Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खलीलाबाद के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बस्ती। देश के क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली है,उसे सुरक्षित और अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है-प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी

संत कबीर नगर। आजादी के 75 वें सालगिरह को लेकर पूरा देश अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है. और घर-घर तिरंगा अभियान चलाकर घरों पर तिरंगा लगाने का कार्य किया जा रहा है । ऐसा ही मनमोहक दृश्य आज सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल कैंपस से होते हुए एग्रो फैक्ट्री व मुखलिसपुर टैक्सी स्टैंड से होते हुए रोड पर मार्च कर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए घर घर तिरंगा लगाओ अभियान को लेकर लोगों को प्रेरित किया। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश के ऊपर मर मिटने वाले अमर शहीद जवानों को हमें सदैव याद रखना चाहिए और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हमें अपने देश के गौरवशाली अतीत को स्मरण करते हुए पुरखों के विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। भव्य तिरंगा यात्रा को देखकर पंक्तिवध तरीके से बच्चों के कारवां को देखकर सूर्या स्कूल के चीफ ऑफ कॉलेज उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सभी को शुभ आशीष दीया। श्री चतुर्वेदी ने समस्त बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आप सभी अपने घरों पर तिरंगा लगाकर आजादी के उन परवानो को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की सभी से अपील की। सूर्या स्कूल की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली है,उसे सुरक्षित और अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज की तिरंगा यात्रा बेहद खूबसूरत व अकल्पनीय रही यह तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मनाया जा रहा है जो हम सभी के लिए एक प्रेरणा बनकर चरितार्थ साबित होगा। तिरंगा यात्रा के दौरान मौजूद रहे,प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडे, अध्यापिका तपस्या रानी सिंह, बबीता त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, अनुराधा त्रिपाठी, रुचि गौड़, श्रीवास्तव, अशोक चौबे, संजीत राय, बलराम उपाध्याय सहित आदि लोग मौजूद रहे।