Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

योग हमारे जीवन को संतुलित एवं संपूर्ण बनाता है-ओमप्रकाश आर्य

रुधौली 17जून। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रुधौली थाने पर भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति रुधौली के योग शिक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव व सरिता सिंह द्वारा प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। जिसमें आम जनमानस की सुरक्षा सेवा में दिन रात लगे हजारों पुलिसकर्मियों को योगासन व्यायाम व प्राणायाम की शिक्षा देकर उन्हें ऊर्जावान बनाया जा रहा है। इसके पश्चात ब्लॉको और न्याय पंचायत स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि योग हमारे जीवन को संतुलित एवं संपूर्ण बनाता है। योग शिक्षकों ने बताया कि योगासन व व्यायाम हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त व फुर्तीला बनाता है। प्राणायाम से चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। रामकृष्ण मिश्र थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग हमारे व्यस्त जीवन को मस्त बनाने की प्रक्रिया है। यह अशान्त मस्तिष्क को तो शान्त करता ही है साथ ही रोगों को दूर कर हमें खुशहाल जीवन प्रदान करता है। प्रणायाम सिखाते हुए योग प्रशिक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की सेवा बड़ी चुनौती भरी होती है ऐसे में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायाम उन्हें अपार आत्मबल प्रदान करते हैं जिससे उनका सेवा कार्य ईश्वरीय कार्य में बदल जाता है। अनिल कुमार श्रीवास्तव तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति रुधौली ने बताया कि 21 जून को तहसील स्तर पर भव्य योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अवधेश राय, मिथलेश मिश्र,एस एन पान्डेय जगन्नाथ यादव दीपिका वर्मा गोल्डी मौर्या सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।