Wednesday, June 26, 2024
साहित्य जगत

कोरोना का कहर….

कोरोना का कहर
देश लाकडाउन
रह लो कुछ दिन घर में
मानकर मेरी बात
हरायेंगे हम वायरस को
जिन्दगी फिर से लौटेगी
पटरी पर
फिर सजेंगे बाजार
रौनक होगी
गली,मोहल्ले,चौराहों पर
सजेंगी महफिलें
जिन्दगी फिर से लौटेगी
पटरी पर
मगर भूलना नहीं उनको
जो डटे रहे
इस दौरान
कर्तव्य पथ पर
डाक्टर, नर्स और
पैरामेडिकल कर्मी
पुलिस और सफाईकर्मचारी
एवं अन्य शासकीय कर्मी
याद रखना
जिन्दगी फिर से लौटेगी
पटरी पर ।।

अनुरोध कुमार श्रीवास्तव
बस्ती(उत्तर प्रदेश)