Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

हारेगा कोरोना,जीतेंगे हम-बीएसए

बस्ती।नोडल अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की देखरेख में चल रहे एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर विकास भवन सभागार में हारेगा कोरोना,जीतेंगे हम की भावना से कार्य करने का आह्वान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया,कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से कोरोना की हार होना निश्चित है,इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे सभी लोग वास्तव में धन्यबाद के पात्र हैं जो इस वैश्विक महामारी में अपने परिवार के साथ साथ जनपद के सैकड़ों परिवारों को दिलासा देने और डेटा एकत्र करने का महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नोडल अधिकारी बनाये गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की देख रेख में प्रातः 7 बजे से कोविड-19 वायरस से पीड़ित होम आइसोलेशन के लोगों की ऑक्सीजन लेवल,प्लस रेट,टेम्परेचर,सेनिटाइजेसन,आरआरटी टीम द्वारा विजिट कर चिकित्सा सुविधा,किट उपलब्ध कराने आदि के बारे में प्रतिदिन डाटा तैयार करने और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा,जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर निरन्तर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है जिसमें शिप्टवार बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक की सहभागिता रहती,जिला स्काउट मास्टर कुलदीसिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,कपिल देव दुबे,मुसाफिर सिंह पटेल के साथ साथ,कप्तानगंज ब्लाक स्काउट मास्टर बीपी आनन्द,अतुल पाण्डेय,चन्द्र शेखर प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार आनन्द,लक्ष्मण दुबे,रमेश चन्द्र पाण्डेय,युगल किशोर पाठक,राम शंकर गौतम,शेषमणि पाल,नन्दलाल,विष्णु गुप्ता आदि अपना योगदान दे रहे हैं।