Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आतंकवाद विरोधी दिवस की दिलाई गई शपथ

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) आतंकवाद विरोधी दिवस* के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय तथा अन्य सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, व शाखा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय के उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमें उनके द्वारा आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मास्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।