Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड प्रोटोकॉल एवं अचार संहिता उलंघन पर प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

हर्रैया/बस्ती।बिना अनुमति के दर्जनों वाहन व सैकड़ो लोगो के साथ एकत्रित होकर प्रचार करने व कोविड प्रोटोकाल तोड़ने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार व एसडीएम की सँयुक्त रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत सदस्य के भावी भाजपा प्रत्याशी राजेश पाल चौधरी के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।

तहसीलदार हर्रैया चन्द्र भूषण प्रताप व एस ओ विकास यादव पँचायत चुनाव में आचार संहिता पालन कराने हेतु क्षेत्रीय भ्रमण पर थे। बेलाडे शुक्ल गाँव में सड़क किनारे एक स्कूल परिसर में दर्जनों वाहन के साथ सैकड़ो लोगो की जमा भीड़ भाजपा प्रत्याशी राजेश पाल चौधरी के साथ जुटी थी जिसके लिए प्रशासनिक स्तर से कोई अनुमति नही ली गई थी।कोविड दिशा निर्देशों का भी पालन नही किया जा रहा था। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने से पहले हीलाहवाली करने में जुटे प्रशानिक अधिकारी शोसल मीडिया पर खबरे चलने पर हरकत में आए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार व एसओ ने मामले की सूचना जॉइंट मजिस्ट्रेट को देकर कार्यवाही की अनुमति मांगी तो एस डी एम कार्यालय ने इस बाबत निर्वाचन अधिकारी सीडीओ को पत्र भेजकर विधिक कार्यवाही के लिए सुझाव मांगा। विधिक राय के बाद सीडीओ के पत्र के आधार पर भाजपा के संभावित प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने कोविड प्रोटोकॉल व धारा 144 तोड़ने का केस दर्ज हुआ है।इस सबन्ध में तहसीलदार ने बताया कि उच्चधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट पर सँयुक्त तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया है।जॉइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि हर हाल में नियमो का पालन कराया जाएगा।