Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सोनिया ने महान सूफी संत कबीर साहब की जयंती पर प्रकाश डाला

संतकबीरनगर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने एक महान सूफी संत कबीर साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत कबीर, जिन्हें कबीर दास या कबीर साहेब के नाम सुनकर आत्मा गदगद हो जाए जिनके नाम जुबान पर लाने पर अनेक पुण्य मिलते हो ऐसे महान शख्सियत का जन्म कब हुआ है। हम आपको बताते हैं कि कबीर साहब की जयंती इस साल 14 जून को मनाई जा रही है। उनका जन्म ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन हुआ था। यही वजह है कि हर वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ही उनकी जयंती मनाई जाती है। कबीरदास भक्तिकाल के प्रमुख कवि थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा दिया। दोहे के रूप में उनकी रचनाएं आज भी गायी जाती हैं। कबीर दास जी का जन्म काशी में 1398 में हुआ था, जबकि उनका निधन 1518 में मगहर में हुआ था। कबीरदास अपने दोहों ,विचारों और जीवन वृत्त के माध्यम से मध्यकालीन भारत के सामाजिक और धार्मिक, आध्यात्मिक जीवन में क्रांति का सूत्रपात किया । उन्होंने हमेशा तत्कालीन समाज के अंधविश्वास , रूढ़ि बाद पाखंडवाद का घोर विरोध किया । उन्होंने उस काल में भारतीय समाज में विभिन्न धर्म और समाज के मेलजोल का मार्ग दिखाया। हिंदू इस्लाम सभी धर्मों में व्याप्त कुरीतियों और पाखंड पर कड़ा प्रहार किया।