Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

प्रत्याशी द्वारा जो जेब में डाल दिया जाता है हमलोग प्रसाद के रूप में रख लेते हैं प्रसाद समझ कर

बस्तीे । पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने.अपने पक्ष में रिझाने का जीतोड़ प्रयास जारी है। चुनाव के दिन नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों की आंखों की नींद गुल हो गयी है। एक जाते हैं नहीं कि दूसरा आ धमकता है। जिससे क्षेत्र के मतदाता काफी परेशान हैं। कुछ प्रत्याशियों से पूछा गया कि आखिर दिन.रात मतदाताओं के पीछे रहने का कारण क्या है तो प्रत्याशियों ने कहा कि इससे मतदाता तो उसके पक्ष में आएंगे ही साथ ही विरोधियों द्वारा किसी प्रकार की सेंधमारी भी नहीं की जा सकती है। यही स्थिति महसों ़ सहित अन्य पंचायतों में है कि कहीं बना बनाया वोट विरोधी बिगाड़ ना दे। इस चुनाव में धनबल, शराब आदि का भी भरपूर खपत हो रहा है। खासकर प्रधान एवं जिला पंचायत पद के उम्मीदवारों ने तो कई जगहों पर अप्रत्यक्ष रूप से खाने.पीने की दुकानें खोल रखी है। मतदाताओं का ध्यान भी इन्हीं दो पदों पर लगी है क्योंकि माल का कमाल तो यहीं पर दिखता है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों को लूटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं क्योंकि वे कहते हैं कि यही मौका है चुनाव के बाद कोई देखने भी नहीं आएगा। वहीं कुछ मतदाता कहते हैं कि हमलोग किसी से मांगते नहीं है प्रत्याशी द्वारा जो जेब में डाल दिया जाता है हमलोग प्रसाद के रूप में रख लेते हैं। खैर जो भी हो वह तो गिनती के बाद ही पता चलेगा कि ताज किसके सर जाता है।