ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारा के एक बड़े अधिकारी अनिल अब्राहम को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही एक प्रॉप्रटी ब्रोकर को भी अरेस्ट किया गया.
कोलकाता. ईडी की कोलकाता यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सहारा ग्रुप के एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सहारा ग्रुप का करीब 20 साल पुराना एक प्रॉपर्टी ब्रोकर भी गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने सहारा के पूर्व डायरेक्टर चेयरमैन और मैनेजमेंट ऑफिस अनिल अब्राहम को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी ब्रोकर जीतेंद्र प्रसाद वर्मा भी गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल ने बताया कि सहारा समूह के प्रबंधक, डायरेक्टर जोनल मैनेजर , रीजनल मैनेजर , सेक्टर मैनेजरों और सीनियर एजेंटों की सूची तैयार किया गया है जिसको ईडी को सौंपा गया है जिसपर ईडी इनके आय से अधिक की संपति का ब्यौरा इक्कठा कर चुकी है इनकी संपत्तियों की कुर्की नीलामी कर निवेशकों के पैसे वसूले जाएंगे
सहारा निवेशकों को भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट में दावा पेश कर अपना भुगतान प्राप्त करना होगा जिसके लिए जन आंदोलन मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट में लीगल कार्यवाही कर चुका है सहारा पीड़ित जन आंदोलन मोर्चा द्वारा लीगल कारवाही में शामिल होकर अपना दावा पेश करें ताकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर निवेशकों का सम्पूर्ण भुगतान हो सके।