बस्ती। दिल्ली ईडी हेड क्वाटर पहुंच कर देगा पूरा दस्तावेज सीता पुर , लखनऊ , बाराबंकी , बस्ती, पटना , कटनी , ग्वालियर मुरैना सहित कई प्रदेशों में अवैध रूप से बेची गई संपतियों का सम्पूर्ण विवरण का डोजियर ईडी प्रमुख को सौंपेगा जन आंदोलन मोर्चा
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन आंदोलन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभय देव शुक्ल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के बार बार निर्देश देने के बाद भी सहारा इंडिया समूह द्वारा निवेशकों के पैसे का भुगतान नहीं कर रहा है
और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए पूरे देश मे सहारा इंडिया समूह जमीनों की बिक्री करके सहारा सेवी के एस्प्रो एकाउंट में जमा ना करके सुप्रीम कोर्ट को भी धोखा दे रहा है , इसके लिए हमने देश भर में आंदोलन कर स्थानीय स्तर पर हजारों एफआईआर कराए लेकिन सहारा अपने रसूख का इस्तेमाल कर स्थानीय स्तर पर कार्यवाही नहीं होने दे रहा था ईडी ने इन्हीं एफआई आर को आधार बना कर कार्यवाही शुरू कर दिया है
अब चूंकि देशभर में राष्ट्रीय पटल पर सहारा से संपूर्ण भुगतान हेतु आंदोलन किया जा रहा था जिससे केंद्र सरकार ने ईडी को कार्यवाही करने को विवश हुई और ईडी ने देश भर में बड़ी कारवाही कर सहारा के अधिकारियों की गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है और इनकी कई बेनामी संपत्तियों को कब्जे में लेना शुरू कर दिया है और इनके कई अधिकारियों और ब्रोकरों को जेल में भेज दिया है और अपनी चार्ज सीट कलकत्ता कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल कर सहारा प्रबंधकों में सीमांतो राय , स्वप्ना राय , ओपी श्रीवास्तव डीके श्रीवास्तव सहित कई लोगों के विरुद्ध NBW का वारंट जारी करने का आदेश मांगा है और विदेश से प्रत्यपर्ण की तैयारी तेज कर दी है तो इसे ऐसे में जन आंदोलन मोर्चा द्वारा देश भर से जो गोपनीय दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिसमें सहारा इंडिया से जुड़े हजारों अधिकारियों का काला चिट्ठा प्राप्त हुआ है उसका डोजियर बनाकर ईडी कार्यालय पर एक प्रति रजिस्ट्री भी कर दिया गया है और मूल प्रति ईडी मुख्यालय नई दिल्ली स्थित हैडक्वाटर पर ईडी के अधिकारियों को सौंपेगा।