Breaking News

धरना स्थल पर नहीं पहुंचे डीएम, एसपी, आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का आमरण अनशन जारी

बस्ती। जनहित के सवालो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को भी  ‘एक  शास्त्री चौक के निकट जारी रहा।  मौके पर महिला पहुंची नायब तहसीलदार ने आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया किन्तु आशीष शुक्ल ने कहा कि जब तक   जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी मांग पत्र के आधार पर  वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन नहीं देते उनका अनशन जारी रहेगा।
शुक्रवार को सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल, जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने भी अपना समर्थन दिया और अनशन में  शामिल हुये। इसके पूर्व अन्तराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी, ब्राम्हण महासभा, चित्रांश क्लब, बालाजी परिवार, विश्व हिन्दू महासंघ आदि संगठनों द्वारा अपना समर्थन दिया चा चुका है। आमरण अनशन के तीसरे दिन भी अभी तक डीएम, एसपी ने धरने को संज्ञान में नहीं लिया जबकि आमरण अनशन को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
ज्ञात रहे कि गिरती कानून कानून व्यवस्था, हत्या, हिंसा, राजस्व, बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी, उत्पीड़न, धन उगाही आदि घटनाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’  आमरण अनशन पर है।
बताते चलेे कि  नगर थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में दो सगे भाईयों की करंट, पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में बालिका की हत्या, लालगंज थाना क्षेत्र में मासूम दलित बालिका से दुराचार, बस्ती शहर के मालवीय रोड पर जमीनी विवाद , कोतवाली थाना क्षेत्र के कटेश्वर पार्क में बालिका के साथ दुराचार, उभाई मंें युवक की हत्या मामले में सीबीसी प्रेेरक मिश्रा की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई  किये जाने आदि मांगों को लेकर आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ आमरण अनशन पर हैं।
आमरण अनशन के तीसरे दिन मुख्य रूप से नरेन्द्रनाथ शुक्ल, सुग्रीव पाण्डेय, अरशद अहमद, मुनीम खान, अभिषेक गुप्ता, विनय यादव,  धीरज यादव, रामपाल राजभर, आशीष राजभर, अजय श्रीवास्तव, शुभकरन पटेल, राजन ठाकुर, विवेक पटेल, सुरेन्द्र चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी, अनिल विश्वकर्मा, धीरज सिंह, अमन सिंह, विशाल श्रीवास्तव, विपुल पाण्डेय, नित्यम ‘बाबा’, अंकित पाल, विनायक शर्मा, संजय कुमार, पंकज कुमार, अनूप श्रीवास्तव, मोहित पाण्डेय, आशीष गुप्ता के साथ ही अनेक व्यक्तियों और संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

Check Also

संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन में कजरी, झूला, सोहर, विवाह के पारम्परिक गीतों की धूम

  बस्ती। प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *