नही थम रही सरयू की कटान कर रही कृषि योग्य जमीन कटान
दुबौलिया/बस्ती। सरयू की कटान थमने का नाम नही ले रही है जिससे कृषि योग्य जमीन की कटान कर रही है लगातार गिरते जलस्तर के बाद भी कटान बंद नही गौरा सैफाबाद तटबंध के पास बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के रिंगबांध पर दबाव बना हुआ है बैठे बेस पर मरम्मत कार्य चल रहा है लेकिन गौरा सैफाबाद तटबंध के टकटकवा मजरे के पूर्व वा पश्चिम तरफ कृषि योग्य जमीन की कटान कर तटबंध की तरफ बढ रही है पूर्व की तरफ कटान रोकने के लिए बाढखंड बंबूक्रेट के सहारे कटान रोकने मे जुटा हुआ है यंहा नदी से बांध की दूरी चंद कदम बची हुई है वंही तिवारीपुर गौरा गांव के सामने नदी कृषि योग्य जमीन की कटान कर तटबंध की तरफ बढ रही लेकिन दूरी यंहा करीब दो सौ मीटर के करीब है केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार खतरे के निशान 92;730;से 91;200,पर प्रवाहित हो रही है