Breaking News

योगिनी एकादशी के अवसर पर योग करके बीमारियों पर प्राप्त करें विजय-अखिलेश दुबे

बस्ती। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए योग प्रोटोकॉल का पूर्व अभ्यास निरंतर जारी है आज के कार्यक्रम का वैदिक मंत्रों से शुभारंभ करते हुए समाजसेवी अखिलेश दुबे अध्यक्ष सनातन धर्म संस्था बस्ती ने लोगों से 21 जून को सुबह 5:30 बजे किसान डिग्री कॉलेज में आने का अनुरोध किया और कहा कि इस वर्ष योगिनी एकादशी और योग दिवस का अत्यंत शुभ योग बन रहा है ऐसे में योग प्राणायाम करने से गंभीर बीमारियां भी दूर हो सकती हैं। कार्यक्रम में योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय के सानिध्य में योग प्रशिक्षक सौरभ तुलस्यान और राम मोहन पाल ने योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जिसमें योग शिक्षक संतोष तिवारी ने सहयोग किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती और डॉ नवीन सिंह अध्यक्ष इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर पूर्वी जोन ने लोगों को सलाह दी कि सुबह योग करने के लिए मर्यादित श्वेत वस्त्रों में खाली पेट आवे तथा अपने साथ अपनी योगा मैट, चादर और पानी की बोतल भी लाएं। यदि कमजोरी महसूस हो तो नींबू गुनगुना पानी शहद के साथ ले सकते हैं। योग करते समय जल्दबाजी न करें अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही योग अभ्यास करें। डॉ शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय संयोजक योग महोत्सव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डी आर एम राजमाता आशिमा सिंह और महेश शुक्ल उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश रहेंगे। श्रीमती कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने बताया कि श्रीमती रीना पाठक प्राचार्य शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती के नेतृत्व में प्रोटोकॉल अभ्यास के पश्चात कार्यकर्ता आसपास के गली मोहल्ले में जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रातः काल योग शिविर में आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर अजीत कुमार पाण्डेय, डॉ प्रवेश कुमार, संदीप भट्ट, राधेकृष्ण, सुरेन्द्र शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, शिव श्याम, दुर्गेश दुबे, शन्नो दुबे, हिमांशु यादव, लालजी, परवेज आलम मंसूरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Check Also

संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन में कजरी, झूला, सोहर, विवाह के पारम्परिक गीतों की धूम

  बस्ती। प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *