Breaking News

रास्ता बंद करने का आरोपः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। एक तरफ जहां प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिले में कई नृशंस घटनाएं हो चुकी हैं। नेता, कार्यकर्ता सब धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छोटे छोटे मामले अभी भी बड़ी घटनाओं के इंतजार में नजर अंदाज किये जा रहे हैं। दक्षिण दरवाजे से स्टेशन रोड की तरफ ताहिरा हास्पिटल के संचालक पर बड़ा आरोप लग रहा है। नसरीन बानो पत्नी मो. इसराइल ने अपनी जमीन कब्जा करने और मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक को दरख्वास्त देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नसरीन ने कहा है कि जब उसने जमीन खरीदी थी, तो ताहिरा हास्पिटल उसकी जमीन से दूर था। हास्पिटल के डॉ. सेराज द्वारा आसपास की जमीनें खरीद कर उसका रास्ता बंद कर दिया जा रहा है।
नसरीन ने बताया कि उपरोक्त जमीन के अलावा हमारे पास कोई रहने का सहारा नहीं है हमको जमीन ऐजाज और असलम दिलाया था। उसने बताया कि 15 जून को सुबह करीब 09:00 बजे दिन में अपने किराये के मकान से अपनी खरीदी हुई जमीन देखने के लिए जैसे की अपने पति के साथ पहुंची तो वहाँ पर मौजूद असलम सिराज शमशुदीन सोनू व अनुराग सोनी और एजाज एक राय होकर हम प्रार्थिनी व हमारे पति को गाड़ी से धकेलते हुए मारने पीटने लगे व माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने लगे जब प्रार्थिनीने उक्त घटना की रिकार्डिंग अपने मोबाइल से करने लगी तो असलम हमारे हाथ से हमारी मोबाइल छीन लिये और उसको पटक कर तोड दिये और असलम ने कहा कि लाओ लाठी और मार डालो सालों को प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति ने किसी तरह से अपनी जान बचा कर 112 न० पर फोन किया तो पुलिस आ गई और हम प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति व द्वितीय पक्ष के ताहिरा हास्पिटल के डॉ. सेराज अपने स्वयं न आकर अपने रूपये व रसूख के बल पर अपने मनबढ व दबंग व्यक्ति असलम को चौकी पर भेज दिया। और कहा इन सबको बैठा लीजिए तब तक मैं अपना काम करवा लूंगा। और अन्य मुल्जिमानो को छोड़ दिए। उक्त मुल्जिमान जाकर जमीन पर अवैध निर्माण करा लिये पुलिस ने दोनो पक्षों का शान्तिभंग में चालान कर उपजिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायालय में भेज दिया। जब प्रार्थिनी ने अपनी जमानत कराकर वापस घर गई तो देखा के अवैध निर्माण से रास्ता बन्द कर दिया गया जिसकी सूचना फिर चौकी दक्षिण दरवाजा पर दिया तो दरोगा जी भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहे कि अब तुम लोग इस जमीन पर दिखाई मत देना नही तो तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दूंगा। प्रार्थिनी डरी व सहमी हुई है। उक्त मुल्जिमान मनबढ व दंबंग किस्म के व्यक्ति है उक्त मुल्जिमान ने कहा है कि हम लोग तुम दोनो को जान से मार देगे न तुम लोग रहोगे और न तुम्हारी जमीन । पीड़ित नसरीन ने अपनी जमीन का रास्ता दिलाने और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Check Also

संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन में कजरी, झूला, सोहर, विवाह के पारम्परिक गीतों की धूम

  बस्ती। प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *