Breaking News

ईडी की बड़ी कार्यवाही से सुब्रत राय , स्वप्ना राय, ओपी श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव के खिलाफ NBW का वारंट जारी करा कर गिरफ्तारी की तैयारी

सहारा इंडिया पर ईडी फिर बड़ी कार्रवाई

1.74 हजार करोड़ की हेराफेरी साबित देश भर के निवेशकों की बड़ी जीत-अभय देव शुक्ल

बस्ती। भारतीय कम्पनी सहारा इंडिया, जो भारत माता की जय के नारों से अपनी पहचान बनाती रही, और देशभक्ति की आड़ लेकर जालसाजी करती रही अब गंभीर आरोपों में घिर चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा की पत्नी सपना राय और बेटे सुशांतो राय पर बड़ी कार्रवाई की है।
ईडी ने दोनों को भारत से भगोड़ा घोषित किया है
आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा—
“देश प्रेम का चोला पहनकर सहारा कम्पनी ने आस्तीन के सांप की तरह गांव-गरीबों को लूटने का काम किया है। लाखों परिवारों की खून-पसीने की कमाई डूब गई, लेकिन कोई इनके रसूख के कारण खड़ा नहीं हो पाया लेकिन बस्ती जिले से गुदड़ी के लाल अभय देव ने साहस और हिम्मत कर देश भर में इनके विरुद्ध एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा कर इनके काले कारनामे का भंडा फोड़ कर दिया , जिनके साहस और हौसले की देश भर में सराहना हो रही है
अभय देव शुक्ल ने बताया कि बड़े नेताओं और बड़े अधिकारियों में गहरी गठजोड़ होने के कारण कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध एक एप्लिकेशन देने को तैयार नहीं था लेकिन हमने लोगों में जन जागरूकता अभियान चला कर अपने अधिकारों और पैसे के संपूर्ण भुगतान के लिए प्रेरित किया जिसके कारण देश भर में लोगों ने साहस कर हजारों एफआई आर दर्ज कराया जिसके कारण इतनी बड़ी कामयाबी मिल पाई
ये इतना आसान नहीं था लेकिन अगर हिम्मत और जज्बा हो तो किसी से भी सामना किया जा सकता है आज ये साबित हो गया कि कितने भी रसूख दार या कितना बड़ा अपराधी हो जन ता के अदालत के आगे टिक नहीं सकता सहारा घोटाले में करोड़ों निवेशकों की उम्मीदें अब भी न्याय की राह देख रही हैं। सवाल उठता है कि क्या सरकार और नेता जनता के साथ खड़े होंगे या चुप्पी साधे रहेंगे?

Check Also

उपज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 27 जुलाई को

बस्ती। प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की जनपद बस्ती इकाई की कार्यकारिणी बैठक रविवार को …