Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक रवि सोनकर ने फीता काटकर किया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उदघाटन

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

कुदरहा/बस्ती।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष व महादेवा विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया । मेले में स्वास्थ्य संबंधी 11 स्टाल लगाकर विभिन्न रोगों से ग्रसित 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । साथ ही साथ जिला अध्यक्ष द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई व अन्नप्राशन भी कराया गया।

रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्देश गांव में गरीबों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ पहुचाना हैं। महादेवा विधायक रवि सोनकर ने जिला अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सराहनीय कार्य के बदौलत आज देश महामारी से काफी हद तक निकल चुका हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दिया । स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग विशेषज्ञ आरपी गुप्ता ने 8 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें सलाह दिया । एलए आशीष मिश्रा और एलटी ने 14 मरीजों का शुगर व हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया।जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि 5 मरीजों का टेलीमेडिशिन में पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भेजा गया। कुष्ठ रोग के 8 मरीजो का परीक्षण किया गया।परिवार कल्याण योजना के तहत दो बच्चों को टीकाकरण किया। बाल विकास पुष्टाहार के स्टाल पर मुख्य अतिथि महेश शुक्ला द्वारा 2 महिलाओं की गोद भराई व अन्नप्राशन किया गया । मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डा०फैज वारिश ,डा० सुनिल मिश्रा ,फार्मासिस्ट जेपी चौधरी , पवन सिंह , एएनएम विनोदा सिंह ,चाँदनी वर्मा,विन्दु यादव,रीना , बालविकास से रंजना सिंह , गीता देवी , गायत्री देवी , शशि कला , प्रेमलता ,गिरजा देवी सरोज देवी तथा कार्यक्रम का संचालन हरि गोविंद द्विवेदी ने किया ।