Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

वार्ता, आश्वासन के बाद सफाई कर्मियोें का धरना स्थगित

बस्ती । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्य विकास अधिकारी के रचनात्मक पहल, जिला विकास अधिकारी के सक्रिय सहयोग एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से वार्ता एवं पूर्ण आश्वासन के बाद 16 दिसम्बर बुधवार को विकास भवन कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय, महामंत्री सोमई राम आजाद ने देर शाम प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने बुधवार को निलम्बित सफाई कर्मियों की बहाली एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया है।