Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

*स्मार्ट सिटी व आदर्शग्राम योजना की भांति महज धोखा है नया किसान बिल-चन्द्रमणि पाण्डेय

बस्ती।भाजपा के किसान नौजवान विरोधी नीतियों व किसानों को छलने वाले नये कृषि कानून को लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने योगी मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि उपेक्षित किसान भाजपा को करेंगें सत्ता से दूर,कारण चार वर्षों से नहीं बढा गन्ने का दाम अच्छे दिन तो दूर उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सदैव किसान नौजवान व कर्मचारी विरोधी रही है आज समाज का हर वर्ग परेशान है जिसमें किसान सबसे अधिक उपेक्षित है कारण भाजपा ने किसानों को अच्छे दिन के नाम पर धोखा दिया है किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता प्राप्त करने वाली केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने चार वर्षों में गन्ने का दाम महज दस रूपया बढाया है जबकि चार वर्षो में उत्पादन लागत व मंहगाई दोगुने से अधिक हो गया है उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी व सांसद आदर्शग्राम योजना की भांति नया किसान बिल व 6000 किसान सम्माननिधि महज धोखा है जिस तरह आज तक एक भी सांसद आदर्शग्राम या स्मार्ट सिटी का विकास नहीं हो सका है।

उसी तरह नये किसानबिल व किसान सम्माननिधि से किसानों का उत्थान नहीं होगा मंहगाई के सापेक्ष वर्तमान में गन्ने का कीमत न्युनतम 700रू.प्रति कुन्तल होना चाहिए किन्तु किसान को 350रू.प्रति कुन्तल भी नहीं मिल पा रहा है फलताः प्रति पर्ची किसान को 8000रु. कीमत कम मिल रहा जबकि 2010में ही विपक्ष में रहते हुए भाजपा गन्ने की कीमत 350रू.कुन्तल करने की मांग करती थी आज सत्ता पाने के बाद चीनी मंहगी होने का डर दिखाते है पर सरकार भूल रही है कि लोकतंत्र में सत्ता बदलने की ताकत देश के 70%किसान के ही पास है और निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में किसान भाजपा को सत्ता से बाहर का राह दिखाने की शुरूवात उत्तर प्रदेश से शुरू करेगा।ये बाते उन्होंने क्षेत्र कि किसानों से नये किसान बिल पर चर्चा के दौरान कहीं।