Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

जयन्ती पर याद किये गये बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे

बस्ती । बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद गांधी कला भवन के साथ ही अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक उदयशंकर दूबे को उनके 119 वीं जयंती पर याद किया गया। कला प्रसार समिति के सचिव हरिस्वरूप दूबे के संयोजन में गांधी कला भवन के निकट आयोजित कार्यक्रम मंें वक्ताओं ने कहा कि गांधी कला भवन को सरकारी कार्यालय बना देने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फैसले को जनहित में बदला जाना चाहिये जिससे जन सरोकारों से जुड़े आयोजनों का सिलसिला पुनः शुरू हो सके। कहा कि स्थिति ये है कि गांधी जयन्ती तक पर गांधी कला भवन के द्वार बंद रहते हैं। सरकारी कार्यालय बना देने से साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियां ठप सी हो गई है। निर्णय लिया गया कि अति शीघ्र एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर गांधी कला भवन को पूर्व की स्थिति में लाने का आग्रह किया जायेगा।

जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती विन्देश्वरी दूबे, वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय,रश्मि दूबे, पूनम शुक्ल, सीमा, विजय पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, विद्या प्रसाद पाण्डेय आदि ने प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हें नमन् किया।
कार्यक्रम में सूर्य कान्त तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, राजेश तिवारी, शेखर श्रीवास्तव, सोनू यादव, विवेक पाल, यजत, पद्मेश, पल्टू, पिल्लू, सुदामा, छोटू गुप्ता, सोमनाथ पाण्डेय, अरविन्द तिवारी आदि शामिल रहे।