Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

नेहरू युवा केन्द्र शांति दिवस मनाया गया

गाजियाबाद।आज नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दादरी ब्लॉक के ऊँचा अमीरपुर में 12 जनवरी से से लेकर 19 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत जिला युवा समन्वय जी एस राघव जी के निर्देश अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आज 17 जनवरी के अवसर पर शांति दिवस मनाया गया ।जिस में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और कविता , समहू नृत्य , एकल नृत्य , प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया , साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को व खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष एस वी शर्मा जी रहे। जिन्होंने नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि आप इसी प्रकार युवाओं को बढ़ाने का कार्य करते रहें । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस वी शर्मा जी , निखिल शर्मा , अमित शर्मा , राजेश्वर शर्मा जी ने आदर्शों का मार्गदर्शन सभी को दिया। जिस का संचालन रुखसाना खान ने किया । जिसमे युवा मंड़ल सदस्य रहे ।विभा , फरीन , हिना , कविता , हिमांशी , काजल , आरती , लष्मी , तनीषा , इत्यादि रहे । और सहयोगी ग्राम पंचायत के सभी गणमान्य व्यक्ति रहे । जावीद , योगेंद्र , अनवर , रामबाबू उम्मेश , जितेन्द्र , मूलचन्द , आदि ने सभी बच्चों को मेडल दिया । अंत में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रुखशाना खान ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान फैजान , अबजल , प्रिंस , सलमान , फरहान , आदि रहे।