Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अंधूरे सपनो को पूरा करने का वर्ष है 2021-डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर (कालिन्दी मिश्रा)। जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में शनिवार को एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के साथ केक काटकर नूतन वर्ष 2021 में उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधन निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को नव वर्ष 2021 की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधन में कहा कि जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि पिछला वर्ष 2020 पूरे विश्व के लिए कष्टदायक रहा है। और हम सभी लोग नये वर्ष 2021 में प्रवेश कर चुके है। नया वर्ष मतलब नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं का वर्ष, अपने अंधूरे सपनो को पूरा करने का वर्ष, अपने गमों को भुलकार खुशियां बाॅटने का वर्ष होता है। नये वर्ष की शुरूआत हम हमेशा की तरह नई उमंग, नई उम्मीदे, नये सपने और नये लक्ष्य को लेकर वर्ष 2021 की शुरूआत करते है ताकि आने वाला समय बेहतर के साथ-साथ और भी बेहतर हो। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दृष्टि से पिछला साल बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है। अब सभी विद्यार्थीं अपने शिक्षा की तरफ ध्यान देते हुये आगामी बोर्ड परीक्षाओं के तैयारी में सच्चे मन से जुट जाये ताकि वे अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकें। इसी क्रम मे प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने भी सभी लोगों को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा का समय दो महिने के लिए बढ़ा दिया है इस सुनहरे समय का लाभ उठाते हुए सभी परीक्षार्थी अपने अध्ययन का कार्य प्रारम्भ कर दे। जिस तरह पिछले वर्ष के विद्यार्थियों ने मण्डल टाॅप किया, इसी लक्ष्य को अपना लक्ष्य बनाते हुए आगामी परीक्षा दें और प्रदेश में अपना और विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी और वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री अशोक चौबे नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा, अविनाश श्रीवास्तव, बलराम उपाध्याय, अनिल मिश्रा, संजय जायसवाल, बृजेश गुप्ता, बलराम यादव, आशुतोष पाण्डेय, श्रीमती तपस्या रानी सिंह, अर्चना त्रिपाठी, नाजिया खातून आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।