Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सरकार व्यापारियों का एनपीआर की तर्ज पर व्यापारी जनसंख्या रजिस्टर बनाने की दिशा में पहल करे-सुनील गुप्ता

बस्ती। व्यापारी सिर्फ रोजगार ही नहीं करता बल्कि रोजगार देता भी है। देश के सात करोड़ व्यापारी 45 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं। साथ ही प्रतिवर्ष 45 लाख करोड़ का व्यापार करने के साथ ही राजस्व के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। इसके बावजूद अर्थव्यवस्था के इतने महत्वपूर्ण सेक्टर के लिए आज तक किसी भी सरकार ने इसका डाटा तैयार करने हेतु एक भी कदम नहीं उठाया। ऐसे में सरकार व्यापारियों का एनपीआर की तर्ज पर व्यापारी जनसंख्या रजिस्टर बनाने की दिशा में पहल करे। यह कहना है उ.प्र. आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता का। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को भेजे गए पत्र में गुप्ता ने कहा है कि रिटेल सेक्टर से जुड़े सभी अन्य वर्गों के लिए अलग से नीति भी है और मंत्रालय भी है लेकिन रिटेल व्यापार के लिए न कोई नीति है और न ही कोई मंत्रालय है। रिटेल व्यापार के लिए केंद्र एवं अन्य राज्यों में सरकारों से सुविधाओं के अधिकार को मांगने एवं व्यापार के लिए समर्थन नीति बनवाने में डाटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गुप्ता ने मांग उठाई है नेशनल पापुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर की तर्ज पर व्यापारी जनसंख्या रजिस्टर बनाने की दिशा में शीघ्र पहल सरकार करे।