Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सपा के राष्ट्रीय महासचिव का जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) 2022 चुनाव को लेकर विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे सलेमपुर के पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी का जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया गया। संत कबीर नगर जिले के डाक बंगले में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए फूल माला पहनाते हुए आशीर्वाद दिया। पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव ने भी फूल माला पहनाते हुए रमाशंकर विद्यार्थी का स्वागत किया इस दौरान 2022 के चुनाव की भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार बनाएगी। कार्यक्रम के दौरान सोनू यादव, शंकर यादव, राकेश यादव, रामाशीष यादव ब्रह्मानंद पहलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।