Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पी बी एस डी एजुकेशन ग्रुप में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

मुन्डेरवा/बस्ती।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रेम बाबू सुमित्रा देवी एजुकेशन ग्रुप में बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।एकेडमी के निदेशक जितेन्द्र कुमार पटेल डिंपल बाबू ने निदेशिका श्री मति संगीता चौधरी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं ने भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया।आपको बता दे जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान प्रेम बाबू सुमित्रा देवी में मंगलवार को ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधि-विधान के साथ पूजन-अर्जन कर बंसत-पंचमी का त्यौहार मनाया गया। छात्रो को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र कुमार पटेल डिंपल बाबू ने कहा कि माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के पर्व को बसंत पंचमी कहते है वर्ष के कुछ विशेष शुभकाल मे से एक होने के कारण इनको ‘‘अबूझ मुहूर्त’’ भी कहा जाता है। इसमे विवाह, निर्माण तथा अन्य शुभ कार्य किये जा सकते है। ऋतुओं के इस संधि काल में ज्ञान और विज्ञान दोनो का वरदान प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आर्शिवाद भी इस काल में लिया जा सकता है। मां सरस्वती की पूंजा करने से अगर कुण्डी मे विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा की बांधा का योग है तो इस दिन विशेष पूजा करके बांधा को दूर किया जा सकता है। कार्य क्रम का संचालन अनूप कुमार भट्ट ने किया संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बब्लू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार चौधरी, राजाराम चौधरी, अनूप कुमार चौधरी, शालनी सिंह,अर्चना,मेनका पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहें।